पति और ससुराल वालों ने बहू को इतना किया परेशान कि उठा लिया ये खौफनाक कदम

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Apr, 2025 08:13 PM

newly married commit suicide in family dispute

सेक्टर-40 थाना एरिया में एक व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने अपनी बहू को इतना प्रताड़ित किया कि उसने अपनी जान ही दे दी। सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना एरिया में एक व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने अपनी बहू को इतना प्रताड़ित किया कि उसने अपनी जान ही दे दी। सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर परिजनों को नामजद करते हुए बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में प्रेम विहार टिबा के रहने वाले शुभम ने बताया कि उनकी बहन शिवानी की शादी मोहियाल कॉलोनी में मनीष कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मनीष कुमार और उसके परिजन उनकी बहन शिवानी को परेशान करने लगे थे। 8 अप्रैल को उन्होंने शिवानी को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी बहन ने अपनी जान ही दे दी। इसकी सूचना उन्हें पुलिस के माध्यम से लगी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मनीष कुमार सहित उनके पिता हनुमान प्रसाद, यश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

35/1

3.2

Mumbai Indians

205/5

20.0

Delhi Capitals need 171 runs to win from 16.4 overs

RR 10.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!