Edited By Isha, Updated: 09 Dec, 2025 12:13 PM

पानीपत के कुटानी रोड स्थित जगदीश नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक खाली पड़े प्लाट में नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा। बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया
पानीपत( सचिन): पानीपत के कुटानी रोड स्थित जगदीश नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक खाली पड़े प्लाट में नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा। बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया और शव पर कपड़ा डाला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि बच्चों ने उन्हें नवजात का शव पड़े होने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची तो देखा शव को कुत्ते नोच रहे थे। महिला ने शव पर कपड़ा ढंका और पुलिस को सूचना दी।
वहीं किला थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें नवजात बच्ची के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची का पोस्टमार्टम करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।