Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2024 12:06 PM
![new highway this new highway will pass through these villages](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_12_52_305872679highwayinpunjab-ll.jpg)
हरियाणा राज्य की सरकार ने 616 करोड़ 01 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पलवल, नूंह और गरुग्राम जिलों में होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग को 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक यानि होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर मार्ग से 4-लेन बनाने को स्वीकृति प्रदान की हैं।
गुरुग्राम: हरियाणा राज्य की सरकार ने 616 करोड़ 01 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पलवल, नूंह और गरुग्राम जिलों में होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग को 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक यानि होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर मार्ग से 4-लेन बनाने को स्वीकृति प्रदान की हैं।
यह निर्णय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समित ‘सी’की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिया गया हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव लाए जाए, ताकि आॅनलाइन माध्यम से टेंडर प्राप्त करने के बाद ठेकेदारों द्वारा परियोजना को छोड़ देने का अयोग्य घोषित किए जाने के कारण विकास परियोजनाओं में होने वाली अवावश्यक देरी को दूर किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि नई प्रणाली के तहत, यदि एल-1 (सबसे कम बोली लगाने वाला) किसी कारण से परियोजना के बीच में ही छोड़ देता हैं, तो अनुबंध स्वत: एल-2 बोली लगाने वाले को दे दिया जाएं, जो निर्धारित दरों पर काम को पूरा करें।
यह परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा हें, जिसका उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सड़क पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की दक्षता बढ़ाना हैं। इस परियोजना से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान (एनएच-248ए) और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) पर कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इन गांवों को होगा लाभ
प्रस्तावित उन्नयन से इस मार्ग पर स्थित कई गांवों को भी इसका लाभ होगा, जिनमें बिलासपुर, पथरेरी, अडबर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोडा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखों, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजाट, सौंदहद, उत्तावर, शहर-नूंह, होडल, तावडू जिला नूंह और पलवल शामिल हैं।