हरियाणा में तेज हुई निकाय चुनाव की तैयारियां, जानिए पूरा शेड्यूल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 06:45 PM

haryana municipal election preparation know full schedule

हरियाणा चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश भर के डीसी और निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश भर के डीसी और निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। अब राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। मतदाता सूचियों में जरूरी बदलाव के बाद 6 जनवरी तो मतदाता सूची फाइनल कर दी जाएगी। उसी संशोधित मतदाता सूची के आधार पर हरियाणा में निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

17 दिसंबर को रखवाया जाएगा मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट

राज्य निर्वाचन ने बताया कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा, जिससे इन वॉर्डों के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि देख सकेंगे। ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन के लिए नए वोट बनवाने, कटवाने और संशोधन के लिए 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं।

संशोधित लिस्ट के आधार पर होंगे चुनाव

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव नियम-1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों की ओर से निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है, तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के सामने अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण तीन जनवरी-2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

34 निकायों में होंगे चुनाव

हरियाणा में 34 निकायों में चुनाव होने हैं। इनमें 5 नगर निगम, 3 नगर परिषद और 26 नगर पालिका शामिल हैं। चुनाव आयोग की ओर से नए साल के पहले सप्ताह में चुनावों की अधिसूचना जारी करने की संभावना है, जबकि फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का लक्ष्य है।

हरियाणा में हैं कुल 11 नगर निगम

प्रदेश में कुल 11 नगर निगम हैं, जिनमें फरीदाबाद नगर निगम का कार्यकाल फरवरी 2022, गुरुग्राम नगर निगम का कार्यकाल नवंबर 2022 में खत्म हो चुका है, जबकि करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर और हिसार नगर निगम का कार्यकाल इस साल जनवरी में खत्म हो चुका है। मानेसर नगर निगम गठित होने के बाद अभी तक चुनाव ही नहीं हुए। इसी तरह सोनीपत और अंबाला के मेयर विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण दोनों नगर निगमों में मेयर का पद खाली है। 

पहले चरण में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और सोनीपत नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल अक्टूबर 2021, अंबाला सदर का सितंबर 2020, थानेसर का जुलाई 2021 और पटौदी जाटौली मंडी नगर परिषद का कार्यकाल जून 2023 में खत्म हो चुका है। इनमें से अभी अंबाला सदर, पटौदी जाटौली मंडी और सिरसा नगर परिषद में चुनाव कराए जाएंगे। 

इसी तरह अंबाला की बराड़ा (अंबाला), भिवानी की बवानी खेड़ा, लोहारू और सिवानी, फतेहाबाद की जाखल मंडी, गुरुग्राम में फरुखनगर, हिसार में नारनौंद, झज्जर की बेरी, जींद की जुलाना और सफीदों तथा कैथल की कलायत, सीवन और पूंडरी नगर पालिका के चुनाव होने हैं। करनाल में इंद्री, नीलोखेड़ी, असंध और तरावड़ी, कुरुक्षेत्र में इस्माइलाबाद और लाडवा, महेंद्रगढ़ में अटेली मंडी और कनीना, नूंह में तावड़ू, पलवल में हथीन, रोहतक में कलानौर, सोनीपत में खरखौदा तथा यमुनानगर में रादौर नगर पालिका के लिए चुनाव होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!