हरियाणा की तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू, CM सैनी ने किया शुभारंभ, जानिए अब क्या-क्या बदलेगा?

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Sep, 2025 01:35 PM

nayab saini started paperless work in haryana tehsils what will change now

हरियाणा में सोमवार से तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित किया।

कुरूक्षेत्र (रणदीप रोर) : हरियाणा में सोमवार से तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के लाडवा की बाबैन तहसील से इस योजना को लॉन्च किया। इस योजना के तहत अब रजिस्ट्री से लेकर सीमांकन तक की प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी। नई प्रणाली के तहत संपत्ति के खरीदार और विक्रेता किसी भी समय (24x7) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। केवल रजिस्ट्री के समय फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए ही तहसील जाना होगा। इससे बार-बार तहसील के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

योजना के अंतर्गत ये सुविधाएं लागू की गई हैं:-

  • पेपरलेस रजिस्ट्री (डीड)
  • सीमांकन पोर्टल
  • वॉट्सऐप चैटबॉट
  • राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली

 सरकार का हर काम पारदर्शी होना चाहिए: सीएम 

CM ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार का काम जनता की सेवा करना है। इसलिए सरकार का हर काम पारदर्शी होना चाहिए। जो भी काम हो वह जन हितैषी हो। आज से पूरे हरियाणा में पेपर लैस रजिस्ट्री हुआ करेगी। इस पहले से रजिस्ट्री करवाने की जटिल प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। इससे लोग घर बैठकर ही रजिस्ट्री करा सकेंगे। उनको केवल एक बार फोटो खिंचवाने के लिए तहसील ऑफिस आना होगा। आप अपने मोबाइल पर भी रजिस्ट्री को फिलअप कर सकते हैं। जिस समय रजिस्ट्री होगी वह टाइम आपको मोबाइल पर मिलेगा। उसी समय पर ही आपको जाना है।

भ्रष्टाचार की गुंजाइश बिल्कुल नहीं: मुख्यमंत्री सैनी

इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस पहल से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार भी पूरी तरह से खत्म होगा। इसमें मानवीय हस्तक्षेप जीरो होगा। इससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश बिल्कुल नहीं होगी। हमने दूसरा पोर्टल जो लॉन्च किया है, उसके जरिए जमीन का सीमांकन डिजिटल हुआ करेगा। खेत की सीमाओं को लेकर जो झगड़े हुआ करते थे, अब वह नहीं होंगे। सीमांकन पोर्टल से इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। किसान अपनी जमीन की पैमाइश के लिए इस पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने जब प्रदेश की सत्ता संभाली थी तब से पहले प्रदेश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार था, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ी चोट की है।  

दिक्कत आए तो सीधे मुझसे मिलेः सैनी 

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जिला स्तर पर सोमवार और वीरवार को समाधान शिविरों की शुरुआत की है। इस दौरान यदि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे मुझसे घर आकर शिकायत कर सकता है।

सीएम सैनी ने किसानों से की ये अपील

साथ में मुख्यमंत्री ने एशिया कप जीतने पर बधाई देते हुए बोले कि मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं। चाहे क्रिकेट की बात हो या युद्ध की बात हो इंडिया की टीम विजय होकर ही निकलती है। इसके अलावा धान खरीद पर मुख्यमंत्री बोले कि हमने मंडियों में अधिकारियों को तैनात किए है। उन्होंने किसानों से अपील है कि वह 17 नमी वाली धान लेकर आए कई बार मौसम भी खराब हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मशीनी युग है धान मशीनों की वजह से तेजी से मंडियों में पहुंचता है पहले कई कई दिन धान कटाई मंडी में पहुंचने में समय लगता था।

अमित शाह कुरुक्षेत्र में दो बड़े कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतः CM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह गृहमंत्री कुरुक्षेत्र में दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक कार्यक्रम कोऑपरेटिव विभाग का होगा और दूसरा थ्री क्रिमिनल को लेकर होगा। इसको लेकर एक बड़ी प्रदर्शनी कुरुक्षेत्र में आयोजित की जा रही है, जिसका शुभारंभ गृह मंत्री करेंगे।  

योजना में क्या-क्या बदलेगा?

अब तहसील जाने की जरूरत सिर्फ एक बार: केवल बायोमेट्रिक और फोटो के लिए

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम: समय की बचत

व्हाट्सऐप चैटबॉट: आवेदन की स्थिति, फीस और शिकायत की जानकारी

डिजिटल रिकॉर्ड: सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे, फिजिकल फाइलों की जरूरत नहीं

सीमांकन पोर्टल: खेत की सीमाओं की ऑनलाइन माप और विवादों का समाधान

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!