पानीपत में सैनी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- सरकार विकास के छू रही है नए आयाम

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jul, 2024 02:21 PM

nayab saini laid the foundation stone of projects worth crores in panipat

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत पहुंचे। यहां उन्होंने 227 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तरक्की की पहली शर्त है उद्योग और निवेश को आकर्षित करना और साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।

पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत पहुंचे। यहां उन्होंने 227 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तरक्की की पहली शर्त है उद्योग और निवेश को आकर्षित करना और साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना। नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करते हुए हरियाणा सरकार विकास के नए आयाम छू रही है। 

सीएम ने कहा कि देश की औसत विकास दर से ज़्यादा हरियाणा की विकास दर है। गरीब और आम जनता को उसका हक दिलाने के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है। कुछ दिन पहले ही पात्र गरीब परिवारों को सौ-सौ गज के प्लॉट का कब्जा आवंटन पत्र दिया। जिन लाभार्थियों को प्लॉट नहीं मिल सका, उनके अकाउंट में एक-एक लाख रुपया भेजना सुनिश्चित किया। 75000 से ज़्यादा प्रो एक्टिव मोड़ में बनी पेंशन को लाभार्थियों को वितरित किया गया। सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। हैप्पी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को प्रति वर्ष प्रति सदस्य 1000 किलोमीटर मुफ़्त रोडवेज़ यात्रा का लाभ दिया। सरपंचों के कार्य कराने की लिमिट को बढ़ाकर 21 लाख रुपये करने का कार्य किया। 

पानीपत में 32 परियोजनाओं का उद्घाटन

नायब सैनी ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमने पानीपत में करीब 227 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्यों में से 32 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। जिसमें करीब 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, 19 ऐसे कार्य हैं जिनका हमने 36 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन किया है। हमने आज 19 परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें पानीपत की जनता को समर्पित किया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि आज शीला ने 158 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। हमारी सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है ताकि पानीपत भी विकास में बहुत तेजी से आगे बढ़े। हम पिछले 10 वर्षों से पूरे प्रदेश में विकास का यह दौर चला रहे हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं है, पिछली सरकारों में हम यह भेदभाव देखते थे लेकिन आप जानते हैं कि हमारी सरकार से पहले विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं में बहुत भेदभाव होता था और चर्चा होती थी कि एक क्षेत्र का काम हो रहा है। बाकी प्रदेश की अनदेखी की जा रही है लेकिन अगर कोई सरकार पूरे हरियाणा प्रदेश का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कर रही है तो वह हमारी यह डबल इंजन सरकार है जो हरियाणा प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!