Haryana Cabinet: CM सैनी ने दो लाख छोटे व्यापारियों का कर्ज किया माफ, लाडो लक्ष्मी योजना पर की बड़ी घोषणा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 05:52 PM

nayab saini cabinet meeting decisions big gift for disabled people chulkana dham

सीएम नायब सैनी की अगुवाई में चंडीगढ़ में हो रही हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग में सीएम सैनी ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली।

चंडीगढ़ः सीएम नायब सैनी की अगुवाई में चंडीगढ़ में हो रही हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग करीब पौने 2 घंटे चली। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेसवार्ता की। सीएम सैनी ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 70 को लेकर भी चर्चा हुई। बजट सत्र की तारीखों पर जल्द फैसला लेंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा के आने वाले बजट सेशन में इस योजना के लिए बजट में प्रावधान करेंगे। चूंकि, इस योजना को लेकर सूबे पर बड़ा दबाव आने वाला है, इसे देखते हुए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है। CM ने इस दौरान कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी। साथ में उन्होने कहा कि संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत स्थित चुलकाना धाम खाटू श्याम जी का धाम है। उसके लिए पूजा स्थल बोर्ड बनाया जाएगा। इसके विधेयक-2025 को भी मंजूरी दी गई है। यहां लाखों की संख्या में पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। यहां एकादशी को मेले का भी आयोजन होता है। इस पवित्र स्थल की बड़ी मान्यता है। इसके अलावा सैनी ने कहा कि अगर किसी व्यापारी पर 10 लाख से कम की राशि बकाया है तो उनका ब्याज माफ कर दिया गया है। उनके मूल से भी 1 लाख रुपये घटाया गया है। अब उन्हें बकाया खड़ी रकम में से सिर्फ 40% ही अदा करना होगा।

मुख्यमंत्री ने छोटे व्यापारियों को दी बड़ी राहत

मुख्यमंत्री ने छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि 2 लाख से अधिक व्यापारियों को लाभ मिलेगा। सरकार के फैसले से व्यापारियों को लगभग ढाई हजार करोड़ की राहत मिलेगी। इसके साथ सीएम ने करदाताओं के लिए वन सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दी है।  

दिव्यांगजनों में 10 और श्रेणियां जोड़ी गईं

दिव्यांगजनों के लिए 2016 में जो संशोधन में मंजूरी दी गई थी, अब उसमें 10 और दिव्यांगजनों की कैटेगरी जोड़ी गई हैं। इस फैसले से 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। 11 अलग कैटेगरी को भी दिव्यांगजनों को श्रेणी में जोड़ा गया है। इस दौरान CM ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा के आने वाले बजट सेशन में इस योजना के लिए बजट रखा जाएगा। चूंकि, इस योजना को लेकर सूबे पर बड़ा दबाव आने वाला है, इसे देखते हुए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है।  

6 वर्षों में प्रदूषण मुक्त होगा हरियाणाः सीएम 

सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा एयर क्लीन DPR को भी मंजूरी दी है। शहरों में हमेशा प्रदूषण का मुद्दा रहता है। उसे देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 3647 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से लोन भी लिया जाएगा। इस योजना के तहत हरियाणा को 2030 तक प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। आगामी 6 वर्षों में हरियाणा प्रदूषण मुक्त होगा। CM ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी प्रदर्शित होगी। समृद्ध हरियाणा की थीम पर झांकी प्रस्तुत होगी। जनसंपर्क सूचना विभाग की तरफ से झांकी प्रस्तुत होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!