कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेंद्र सांगवान, सीएम बोले- इन्होनें मेरी चुनाव में भी मदद की थी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Feb, 2025 08:13 PM

narendra sangwan left congress and joined bjp cm said he had helped me

र्व कांग्रेस विधायक नरेंद्र सागवान मंगलवार को करनाल में सीएम सैनी की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हो गऐ। सीएम सैनी ने पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि आज नरेंद्र सांगवान अपने दलबल के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की है।

करनाल : पूर्व कांग्रेस विधायक नरेंद्र सागवान मंगलवार को करनाल में सीएम सैनी की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हो गऐ। सीएम सैनी ने पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि आज नरेंद्र सांगवान अपने दलबल के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की है। जब मैंनें करनाल से चुनाव लड़ा था तब नरेंद्र सागवान ने ही मेरी मदद की थी। सीएम ने कहा कांग्रेस की कई नेता भाजपा की नीतियों की वजह से पार्टी में आना चाहते हैं। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पहले भी रेनू बाला मेयर बनी थी, तब भी नरेंद्र सागवान ने बड़ी भूमिका अदा की थी। उन्होंने मंच से हंसते हुए कांग्रेस पर बातों ही बातों में चुटकी ली। सीएम ने कहा मजाक में एक बात बताते हुए कहा कि जैसे रात को जीरी के खेत में पानी लगाते हुए हाथ लगाकर देखने पड़ता है कि पानी फसल में लगा या नहीं, वैसे ही देखना पड़ा कि चुनाव में कौन साथ दे रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!