Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jul, 2025 03:45 PM

फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव नहला में पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस खूनी संघर्ष में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव नहला में पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस खूनी संघर्ष में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई, जिसमें छोटे भाई सतवीर सिंह ने लाठी से अपने बड़े भाई रघुवीर सिंह (65) के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी भूना भेज दिया। आरोपी सतवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले पर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि किसी बात का लेकर दो भाईयों में विवाद हुआ और छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)