Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 08:22 PM

नगर निकाय चुनावों के नामांकन का कल आखिरी दिन था और आज स्क्रूटनी की गई। जिसमें उम्मीद्वारों के डॉक्यूमेंट चैक किए गए। इस दौरान अंबाला में चैयरमेन निर्दलीय ममता रानी और वार्ड 24 से किरण निर्दलीय की फाइल को रिजेक्ट किया गया है। इस बारे में तहसीलदार...
अंबाला (अमन कपूर) : नगर निकाय चुनावों के नामांकन का कल आखिरी दिन था और आज स्क्रूटनी की गई। जिसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट चैक किए गए। इस दौरान अंबाला में चैयरमेन निर्दलीय ममता रानी और वार्ड 24 से किरण निर्दलीय की फाइल को रिजेक्ट किया गया है। इस बारे में तहसीलदार प्रिंयका ने जानकारी दी।
तहसीलदार प्रियंका ने बताया कि आज नगर परिषद अंबाला सदर के चुनावों को लेकर स्क्रूटनी का कार्य किया गया। चैयरमेन पद के लिए 5 प्रेसिडेंट आए थे, जिसमें से ममता रानी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन 8th क्लास पूरी न होने के चलते नोमिनेशन रिजेक्ट किया गया। मेंबर के लिए 114 नॉमिनेशन आए थे, जिसमें से 113 स्वीकार हुए हैं। वार्ड 24 से किरण निर्दलीय की एजुकेशन क्वालिफिकेशन पूरी न होने के चलते नोमिनेशन रिजेक्ट किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)