नगर परिषद ने सालों से किए गए अवैध कब्जे को हटवाया, कब्जाधारियों की धमकी के बावजूद भी नहीं रुकी कार्रवाई
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Dec, 2022 04:13 PM

शहर के सरकुलर रोड पर सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के नजदीक सालों से अवैध कब्जे को नगर परिषद से बड़ी कार्रवाई करते हुए हटवाया दिया।
रेवाड़ी: शहर के सरकुलर रोड पर सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के नजदीक सालों से अवैध कब्जे को नगर परिषद से बड़ी कार्रवाई करते हुए हटवाया दिया। इस दौरान अधिकारियों और कब्जेदारों में तीखी बहस भी हो गई, लेकिन कार्रवाई नहीं रोकी गई और जमीन को जब्त करते हुए दोबारा से कब्जा न करने की चेतावनी दी गई।
बता दें कि अस्पताल गेट के पास सालों से कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया था, जिससे अस्पताल में आने-जाने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कब्जाधारियों ने 2016 में पक्का निर्माण भी किया था। जिसके बाद टीमों का गठन करके उसे भी तोड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, मगर स्टे नहीं है। इस मामले को लेकर लोगों ने डीसी को भी शिकायत दी थी। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा टीमों का गठन करके सचिन प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन करके जमीन को मुक्त कराया गया। इस दौरान कब्जाधारियों और अधिकारियों में जमकर तीखी बहस हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)