मूनलाइट न्यूजलेटर की पहली वर्षगाँठ के मौक़े पर जारी किया टीज़र

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Nov, 2024 07:27 PM

moonlight newsletter releases exciting teaser on its first anniversary

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50 बी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया। जिसमें सेक्टर 46-51 की 32 हाउसिंग सोसायटियों के 180 सीनियर सिटीज़नों ने भाग लिया। प्रोग्राम का अगाज राष्ट्रीय गान से किया गया।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50 बी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया। जिसमें सेक्टर 46-51 की 32 हाउसिंग सोसायटियों के 180 सीनियर सिटीज़नों ने भाग लिया। प्रोग्राम का अगाज राष्ट्रीय गान से किया गया। जिसके बाद चैप्टर हैड रघबीर सिंह ने मेंबरों, अतिथियों एवं प्रायोजकों का स्वागत किया। प्रोग्राम में श्रीमती मोहिन्दर कौर काउन्सलर विशिष्ट अतिथि थी। 

तंबोला को आयोजकों ने और अधिक आकर्षित बनाया। नवंबर माह में जन्म लेने वाले 18 सदस्यों का जन्मदिन नाच-गाने के साथ केक काटकर एवं उपहार देकर मनाया गया। चैप्टर मूनलाइट के न्यूजलेटर के नवंबर माह के संस्करण को  प्रोग्राम में जारी किया गया। 

“मूनलाइट न्यूजलेटर” की पहली वर्षगाँठ के मौक़े पर आकर्षक टीज़र जारी किया। इस अवसर पर केक काटने के इलावा, कविता लेखन प्रतियोगिता एवं लघु क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरष्कृत भी किया गया। न्यूजलेटर के संपादक श्री एसएस गुप्ता ने न्यूजलेटर के लिये लेखन भेजनें एवं न्यूज़लैटर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे बेहतर बनाने के लिए सदस्यों का धन्यवाद किया। सर्वश्रेष्ठ संदेश अवार्ड एवं समय पर आने वाले मेंबरों का लक्की ड्रा प्रोग्राम के विशेष आकर्षण थे। 

डीसीबी बैंक के प्रतिनिधि एवं प्रोग्राम के सह प्रायोजक गौरव खन्ना ने अपने बैंक की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया और मेंबरों को बैंकिंग संबंधी बहुमूल्य जानकारी दी। ट्राइसिटी के बड़े Shalby हॉस्पिटल एवं प्रोग्राम के प्रायोजक के डॉक्टर विक्रमजीत सिंह एमएस आर्थो ने सदस्यों को हड्डियों के रोगों के बारे में जागरूक किया और मेंबरों के प्रश्नों के बारे जानकारी भी दी। हॉस्पिटल की तरफ़ से मेंबरों के शारीरिक प्रशिक्षण कैम्प लगाया गया जिसमें एक वरिष्ठ डॉक्टर ने निःशुल्क सलाह भी दी। सभी मेंबरों ने इस प्रयास की बहुत सराहना की। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दीपक रीखी ने किया। जिसमें उन्होंने सदस्यों के साथ मिलकर अपने मनमोहक गीतों से सभी का मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर सदस्यों ने भरपूर डांस किया। जिसमे सदस्य भंगडे की ताल पर दिल खोलकर नाचे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!