Conducter का कारनामा:  इस वजह से नहीं काटी यात्रियों की Ticket, Social Media पर वायरल हुआ वायरल

Edited By Isha, Updated: 03 Nov, 2024 12:02 PM

rewari drunk conductor not issue tickets passengers

: हरियाणा में अब रोडवेज कंडेक्टर का शराब के नशे में धुत होकर सवारियों की टिकट नहीं बनाने का मामला सामने आया है।

महेंद्रगढ़: हरियाणा में अब रोडवेज कंडेक्टर का शराब के नशे में धुत होकर सवारियों की टिकट नहीं बनाने का मामला सामने आया है। नशे में धुत रोडवेज परिचालक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो महेंद्रगढ़ से अटेली मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस की बताई जा रही है।

 
जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ से सुबह 11:30 बजे अटेली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी। बस परिचालक शराब के नशे में था। परिचालक बस की पहली सीट पर बैठा रहा, उसने यात्रियों की टिकट भी नहीं काटी। परिचालक द्वारा जिन यात्रियों की टिकट काटी गई, उनसे पैसे भी नहीं लिए। वहीं दोपहर एक बजे रोडवेज बस अटेली से महेंद्रगढ़ वापिसी के लिए रवाना हुई। इस बार भी परिचालक पूरी तरह से नशे में धुत था। सफर के दौरान यात्रियों की ओर से परिचालक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
 

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद नशे में धुत परिचालक पार्क में देर शाम तक सोता रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोडवेज बस कंडेक्टर सीट पर बैठा बैठा भी झूम रहा है। टिकट काटने वाली मशीन उसने साइड में रखी हुई है। वीडियो में एकबार मशीन गिरने को होती है तो एक बच्चा उसको संभाल कर उस मशीन को ठीक करता है, जिसके बाद कंडेक्टर टिकट काटने वाली मशीन उठाकर अपने पास रख लेता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!