46th Transfer Of DC: एक बार फिर चर्चा में आए ये IAS अधिकारी, 27 साल की Duty दौरान हो चुके 46 ट्रांसफर...

Edited By Isha, Updated: 04 Nov, 2024 09:32 AM

this dc has been transferred 46 times during his 27 years of duty

प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए तो कुरुक्षेत्र के डीसी राजेश जोगपाल फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें भी यहां से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी में लगा दिया गया है। उनके 27 साल चार माह 9 दिन के अब तक के सेवाकाल में यह 46वां ट्रांसफर...

कुरुक्षेत्र: प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए तो कुरुक्षेत्र के डीसी राजेश जोगपाल फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें भी यहां से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी में लगा दिया गया है। उनके 27 साल चार माह 9 दिन के अब तक के सेवाकाल में यह 46वां ट्रांसफर है।

1989 बैच में एलाइड सर्विस में रह चुके राजेश जोगपाल ने शुरुआत में इंडियन ट्रेड सर्विस में ज्वाइन किया था। सबसे कम तैनाती वर्ष 2014 में जींद में मिली, जहां अतिरिक्त जिला उपायुक्त के तौर पर महज एक दिन ही रहे तो वहीं कुरुक्षेत्र में भी वर्ष 1999 में बतौर रोडवेज महाप्रबंधक उनका महज नौ दिन बाद ही तबादला हो गया था। अब जिला उपायुक्त के तौर पर भी वे महज एक माह 27 दिन ही रहे। उन्होंने यहां इसी वर्ष सात सितंबर को पदभार संभाला था।


कुरुक्षेत्र में अब तक उनकी चार बार तैनाती रह चुकी है। उन्होंने सबसे पहले 20 अक्तूबर 1999 में रोडवेज महाप्रबंधक का पदभार संभाला था और 28 अक्तूबर को ही तबादला हो गया था। वहीं 18 जनवरी 2010 को उन्हें यहीं पर आरटीए सचिव लगाया गया तो करनाल का भी कार्यभार सौंपा गया था लेकिन एक माह दो दिन बाद 10 फरवरी को ही उनका तबादला कर दिया गया था। वहीं दो जून 2016 को उन्हें अतिरिक्त जिला उपायुक्त लगाया गया था लेकिन दो माह आठ दिन बाद नौ अगस्त को ही उन्हें बदल दिया गया था। इसके बाद वे जिला उपायुक्त के तौर पर यहां गत सात सितंबर को ही लगाए गए थे और एक माह 29 दिन बाद ही फिर तबादला कर दिया गया। अब उनकी जगह आईएएस नेहा सिंह को लगाया गया है।

2010 बैच के आईएएस राजेश जोगपाल का भाजपा सरकार में ही वर्ष 2014 से अब तक 20वीं बार तबादला हुआ है। 29 अगस्त 2014 से वे 10 दिन के लिए वेटिंग में रहे तो अगले ही माह आठ सितंबर को सिरसा में बतौर अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं सीईओ डीआरडीए तैनात किया गया लेकिन यहां पर भी वे दो माह 23 दिन ही रहे। इसके बाद उन्हें 30 नंबर को ही एडीसी जींद लगा दिया गया और यहां महज एक दिन ही तैनात रह सके।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!