Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2022 02:40 PM

पानीपत जिले में लूटपाट की वारदातें लगातार सामने आ रही है जहां शनिवार रात भी जसबीर कॉलोनी में सुनसान रोड से पैदल घर जा रहे एक युवक के साथ लूटपाट ...
पानीपत : पानीपत जिले में लूटपाट की वारदातें लगातार सामने आ रही है जहां शनिवार रात भी जसबीर कॉलोनी में सुनसान रोड से पैदल घर जा रहे एक युवक के साथ लूटपाट की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जसवीर कॉलोनी नूरवाला का रहने वाला है। वह अपने चाचा के घर से अपने घर आ रहा था। जब वह पैदल- पैदल एशिया फैक्ट्री के पास पहुंचा तो वहां दो युवक खड़े थे। वह दोनों बाइक पर सवार थे। जब वह आगे निकला तो पीछे से एक युवक ने उसकी गर्दन पकड़ ली। तभी दूसरे लड़के ने उसकी जेब से मोबाइल फोन, 4 हजार की नकदी से भरा पर्स, डीएल निकाल लिया। घटना के दौरान वह बेहोश हो गया था। जब वह होश में आया तो देखा कि दोनों आरोपी बाइक सहित मौके से फरार हो चुके थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)