भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई मामले का विधायक दीपक मंगला ने लिया संज्ञान, कहा कि जा रही आरोपियों की पहचान

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Jun, 2023 07:11 PM

mla deepak mangla took cognizance of beating of bjp worker

बीते दिनों जिले में हुई सीएम मनोहर की गौरवशाली भारत रैली के दौरान पुलिस कर्मियों  द्वारा भाजपा के एक बुजुर्ग कार्यकर्ता की पिटाई और दुर्व्यवहार मामला सामने आया था। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं को आलोचना झेलनी पड़ी। वहीं इस मामले का अब पलवल विधायक ने...

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : बीते दिनों जिले में हुई सीएम मनोहर की गौरवशाली भारत रैली के दौरान पुलिस कर्मियों  द्वारा भाजपा के एक बुजुर्ग कार्यकर्ता की पिटाई और दुर्व्यवहार मामला सामने आया था। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं को आलोचना झेलनी पड़ी। वहीं इस मामले का अब पलवल विधायक ने संज्ञान लिया है। विधायक दीपक मंगला ने कहा है मामले में आरोपितों का संज्ञान लिया जा रहा है। 

पलवल के गदपुरी में गौरवशाली भारत रैली 25 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी। रैली में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी विधयाक मौजूद थे। रैली में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा भाजपा के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ता लेखराज शर्मा के साथ मारपीट कर पुलिस गाड़ी में उठा कर बंद करने का मामला सामने आया था। जिसमें विधयाक दीपक मंगला इस मामले में संज्ञान ले रहे हैं। 

वहीं बता दें की इस मामले को लेकर डीएसपी सज्जन सिंह सफाई दे चुकें हैं। डीएसपी ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता के साथ कोई मारपीट और बदसुलूकी नहीं की गई थी। पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप सरासर गलत हैं। डीएसपी ने कहा मंच पर लगी वाआईपी सीट पर बैठने की जिद कर रहा था कार्यकर्ता, इसलिए उसको वहां से उठाकर बाहर कर दिया गया। हलाकि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें साफ साफ फटे हुए कपड़े में भाजपा कार्यकर्ता को देखा जा सकता है। इसके साथ कुछ पुलिस कर्मचारी लेखराज को हाथ पैर पकड़ पुलिस की गाड़ी में बंद करते भी देखे जा सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!