Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2022 01:58 PM

करनाल जिले के गांव रावर से तीन दिन से लापता नाबालिग का शव पानीपत में नहर से बरामद हुआ है। पुलिस आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सौंपेगी...
पानीपत : करनाल जिले के गांव रावर से तीन दिन से लापता नाबालिग का शव पानीपत में नहर से बरामद हुआ है। पुलिस आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सौंपेगी।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले 17 वर्षीय अनिल अपने दो भाइयों के साथ नहर पर घूमने गया था। इस दौरान दोनों भाई उससे आगे निकल गए। वह नहर में गिर गया, लेकिन भाइयों को इसका पता नहीं लगा। उन्होंने अनिल के लापता होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उसका नहर से आगे जाने का फुटेज नहीं मिला और न ही उसका मोबाइल लगा रहा था।
वहीं नहर में गिरने की आशंका के चलते परिजनों ने गोताखोर बुलाए, जिन्होंने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके पर पहुंचे गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनके पास गांव रावर से किसी का फोन आया था कि एक लड़का घर से लापता है, उसकी नहर में डूबने की आंशका है। गोताखोरों को लड़के का शव मिला तो परिजनों के पास 8 बजे के करीब फोटो भेजी, जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई। जब अनिल के पिता कृष्ण को अपने बेटे की मौत की सूचना मिली तो वह नहर पर ही बेहोश हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)