BJP की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाशों ने की फायरिंग,  Filmy Scene की तरह खेतों से ढूंढकर 3 पकड़े, 2 की तलाश जारी

Edited By Isha, Updated: 04 Jul, 2025 11:00 AM

miscreants who came in a car with bjp flag opened fire

हरियाणा के यमुनानगर में गांव हरनौल के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उत्तराखंड नंबर और भाजपा की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर खेतों में घुस गए। यहां पर दोनों

यमुनानगर (परवेज खान): हरियाणा के यमुनानगर में गांव हरनौल के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उत्तराखंड नंबर और भाजपा की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर खेतों में घुस गए। यहां पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा लिया, जबकि दो की तलाश जारी है। उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।  

PunjabKesari
  जिला पुलिस द्वारा खेड़ी लक्खा सिंह यमुनानगर मार्ग पर वीरवार शाम पांच बजे के करीब गांव हरनौल के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां पर उत्तराखंड नंबर की एक कार पहुंची। कार पर भाजपा की झंडी लगी हुई थी। पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस का इशारा देखते ही उसमें सवार युवक नीचे कूदकर खेतों की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत युवकों का पीछा किया और तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवक पास के गांव टपरा कलां के खेतों में छिप गए। पुलिस ने खेतों में छिपे युवकों की तलाश शुरू कर दी। 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें से तमंचा और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए। पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों को बाहर न निकलने की दी सलाह  मुठभेड़ के बाद डीएसपी राजेश वहां पहुंचे। फरार बदमाशों को लेकर पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ग्रामीणों को चेताया है कि बाहर न घूमें क्योंकि अभी दो-तीन बदमाश फरार हैं।  

जिस गन्ने के खेत में बदमाश घुसे हैं, उसमें पानी भरा हुआ है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम भी गन्ने के खेत में पहुंच गई। पुलिस भी हथियारों के साथ पानी में घुसकर बदमाशों की तलाश करने लगी। खेत में तलाश के लिए पुलिस ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। ",
    

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!