Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Dec, 2024 09:29 PM
पानीपत के समालखा कस्बे के गांव नामुंडा में घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें एक गोली घर में बैठे व्यक्ति को लगी।
पानीपत: जिले के समालखा कस्बे के गांव नामुंडा में घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें एक गोली घर में बैठे व्यक्ति को लगी। बदमाशों ने 3-4 फायर किए थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय पड़ोसी, परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। आनन-फानन में घायल अवस्था में व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घायल की पहचान 48 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल सर्दियों के सीजन में वह मूंगफली और रेवड़ी बेचने का काम करता है। उसका एक बेटा पड़ोसी गांव की लड़की को भगा ले आया था, जिसके चलते लड़की के परिवार वालों ने पंचायत भी की थी। लड़का-लड़की दोनों ही कही दूसरी जगह रह रहे है। जिन्हें लड़की के परिवार वाले एक साथ मारने की धमकी दे चुके हैं।
फिलहाल वारदात को अंजाम देने का कारण यही माना जा रहा है। लेकिन पुलिस इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। बदमाशों को तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)