Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jun, 2023 10:34 PM

भोंडसी थाना एरिया में शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा कंपनी के जीए से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा कंपनी के जीए से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, घामड़ौज निवासी अजय सिंह राघव जेएमवी हुंडई कंपनी में जीएम है। वे 5 जून की शाम करीब पांच बजे वह अपनी कंपनी में थे। इसी दौरान एक युवक इनोवा गाड़ी लेकर आया और जबरन कंपनी में प्रवेश करने लगा। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो युवक उससे गाली-गलौच करने लगा। शोर सुनकर जीएम भी बाहर आए तो युवक ने उन्हें भी गाली देनी शुरू कर दी और जबरन कंपनी में प्रवेश करने का प्रयास किया।
अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी में प्रवेश करने से रोकने पर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया और उन्होंने भी मारपीट की। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।