मातूराम हलवाई फायरिंग केस में मास्टर माइंड गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Feb, 2024 09:12 PM

mind arrested in maturam halwai firing case

21 जनवरी को गोहाना के सबसे मशहूर हलवाई मातु राम की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी, इसके बाद सोनीपत पुलिस के साथ-साथ हरियाणा STF इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।

सोनीपत (सन्नी मलिक): 21 जनवरी को गोहाना के सबसे मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी, इसके बाद सोनीपत पुलिस के साथ-साथ हरियाणा STF इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी, हरियाणा STF की सोनीपत यूनिट ने खरखौदा में मुठभेड़ के बाद हरियाणा के तीन गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके बाद इस कांड के मुख्य मास्टरमाइंड रोहित छपार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे गोहाना कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया।

बता दें कि गोहाना में हुए गोलीकांड में सोनीपत पुलिस अभी भी बदमाशों को पकड़ने में हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन हरियाणा STF ने इस कांड के मुख्य आरोपी रोहित छपार को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित झज्जर के गांव छपार का रहने वाला है। जो अब पुलिस के कब्जे में है। सोनीपत STF यूनिट ने हरियाणा में चल रही अलग-अलग गैंग के तीन सदस्यों को एक मुठभेड़ के बाद 2 दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल की गई 4 आधुनिक पिस्टल भी बरामद की है। 

चार दिन के रिमांड पर रोहित

जानकारी के मुताबिक नीरज फरीदपुर, हिमांशु भाऊ और काला खुरमपुर हिसार विदेश से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई की तर्ज पर हरियाणा में गैंग चलाने की जुगत कर रहे हैं। इनके इशारे पर ही इस गैंग को हरियाणा में ऑपरेट करने वाले रोहित छपार ने मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां चलवाई। साथ ही 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन अब रोहित छपार हरियाणा STF की सोनीपत यूनिट के हत्थे चढ़ चुका है, और उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। ताकि रोहित से गहनता से पूछताछ कर उन हथियारों के सौदागर तक पहुंचा जा सके जो इन्हें विदेशी हथियार सप्लाई करवा रहे है और हरियाणा में व्यापारियों पर फिरौती मांगने का काम किया जाता है, आपको बता दें कि रोहित छपार पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

मामले की जानकारी देते हुए STF SP वसीम अकरम ने खुलासा किया कि मुठभेड़ के दौरान जिन बदमाशों को टीम ने पकड़ा है उनसे खुलासा हुआ है कि रोहित ही गोहाना में हुए गोलीकांड और फिरौती मांगने के मामले में मास्टरमाइंड है। उन्होंने बताया कि उनके पास गोली चलाने वाले युवकों के नाम भी आ चुके हैं, लेकिन अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते। उन्होंने बताया कि रोहित से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिस दिन ये गोली कांड हुआ रोहित गोहाना में मौजूद था और उसी के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है उसने ही इन लोगों को फिरौती मांगने और गोली चलाने के आदेश दिए थे, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!