मिल्ट्री हवलदार को लालच दे लगाई 12 लाख रुपए की चपत, पुलिस ने ऐसा किया साइबर गिरोह का भंडाफोड़

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2024 05:50 PM

military constable lured and cheated of rs 12 lakh police cyber gang

दादरी में मिल्ट्री हवलदार से साइबर ठग गिरोह ने टास्क का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। हवलदार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह भंडाफोड़ किया है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में मिल्ट्री हवलदार से साइबर ठग गिरोह ने टास्क का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। हवलदार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को काबू किया है। आरोपी टेलीग्राम एप द्वारा टास्क का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। 

आरोपियों से पुलिस टीम ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक कार व करीब एक लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई है। 

PunjabKesari

डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एक नवंबर को दादरी के प्रेम नगर निवासी मिल्ट्री हवलदार ने शिकायत दी। जिसमें हवलदार ने टेलीग्राम एप द्वारा टास्क जीतने के झांसे में आकर 12 लाख, 47 हजार, 880 रुपए की गंवा दिये। शिकायत में बताया कि बार-बार ट्रांजेक्शन के जरिये पैसे निकालने का प्रयास किया तो उसके साथ ठगी होने का पता चला। डीएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाना के एएसआई संजीत सिंह टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को काबू किया है। 

PunjabKesari

सभी आरोपी हैं राजस्थान से 

आरोपियों की पहचान राजस्थान के प्रीतम कुमार मीणा पुत्र दिनेश चन्द मीणा वासी अलीपुर, यतीन मीणा पुत्र मुकेश मीणा वासी अलीपुर, अभिषेक मीणा पुत्र हरि मोहन मीणा वासी अलीपुर, विकास कुमार मीणा पुत्र कमलेश मीणा वासी चन्दनहोली, हरिओम पुत्र सुआलाल वासी ताजपुरा व रामलखन मीणा पुत्र ठण्डीराम वासी मदाल शामिल हैं। 

पुलिस ने 2 दिसंबर को दो दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की तो आरोपितों से पुलिस टीम ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक मारुती कार व करीब एक लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा अब आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!