Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2024 05:50 PM
दादरी में मिल्ट्री हवलदार से साइबर ठग गिरोह ने टास्क का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। हवलदार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह भंडाफोड़ किया है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में मिल्ट्री हवलदार से साइबर ठग गिरोह ने टास्क का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। हवलदार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को काबू किया है। आरोपी टेलीग्राम एप द्वारा टास्क का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।
आरोपियों से पुलिस टीम ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक कार व करीब एक लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई है।
डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एक नवंबर को दादरी के प्रेम नगर निवासी मिल्ट्री हवलदार ने शिकायत दी। जिसमें हवलदार ने टेलीग्राम एप द्वारा टास्क जीतने के झांसे में आकर 12 लाख, 47 हजार, 880 रुपए की गंवा दिये। शिकायत में बताया कि बार-बार ट्रांजेक्शन के जरिये पैसे निकालने का प्रयास किया तो उसके साथ ठगी होने का पता चला। डीएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाना के एएसआई संजीत सिंह टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को काबू किया है।
सभी आरोपी हैं राजस्थान से
आरोपियों की पहचान राजस्थान के प्रीतम कुमार मीणा पुत्र दिनेश चन्द मीणा वासी अलीपुर, यतीन मीणा पुत्र मुकेश मीणा वासी अलीपुर, अभिषेक मीणा पुत्र हरि मोहन मीणा वासी अलीपुर, विकास कुमार मीणा पुत्र कमलेश मीणा वासी चन्दनहोली, हरिओम पुत्र सुआलाल वासी ताजपुरा व रामलखन मीणा पुत्र ठण्डीराम वासी मदाल शामिल हैं।
पुलिस ने 2 दिसंबर को दो दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की तो आरोपितों से पुलिस टीम ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक मारुती कार व करीब एक लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा अब आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासा होने की उम्मीद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)