Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 May, 2025 03:47 PM

इस बार मानसून में होने वाले जलभराव को लेकर नगर निगम की तैयारी पूरी है। जल भराव के स्थानों को चिन्हित करके उन स्थानों पर पानी की निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
गुड़गांव,(ब्यूरो) : इस बार मानसून में होने वाले जलभराव को लेकर नगर निगम की तैयारी पूरी है। जल भराव के स्थानों को चिन्हित करके उन स्थानों पर पानी की निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी से लेकर जेई, एक्सईएन, चीफ इंजीनियर और नगर निगम के कमिश्नर तक इस बार जलभराव वाले क्षेत्रों में खुद मौजूद रहेंगे व यहां मोर्चा संभालेंगे। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने आज पत्रकारवार्ता का आयोजन कर साफ कर दिया कि प्रदेश सरकार गुड़गांव और फरीदाबाद को लेकर खास ध्यान दे रही है। ऐसे में उन्हें जलभराव को रोकने के लिए धरातल पर कार्य करके दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस बार जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक खुद मौके पर मौजूद रहेंगे। अभी मानसून में 45 दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले ही काफी हद तक जलभराव रोकने के लिए आवश्यक कार्य कर लिए जाएंगे। नगर निगम कमिश्नर के मुताबिक, जलभराव में दो मुख्य कारण हैं। इसमें एक कारण अस्थाई है जिस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ड्रेन की सफाई। दो ड्रेनों को आपस में जोड़ने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरे कारण में स्ट्रक्चर डिफेक्ट को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में नगर निगम द्वारा पहचान किए गए स्थानों के साथ-साथ जीएमडीए, पुलिस द्वारा बताए गए स्थानों के साथ ही लोगों द्वारा पिछले दो साल में दी गई जलभराव के स्थानों की शिकायतों का दौरा किया जा रहा है। प्रयास है कि जल्द ही इन स्थानों पर जलभराव के कारण को ढूंढते हुए इस पर कार्य शुरू कर दिया जाए और मानसून से पहले ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाए।
सीवर और टूटी सड़कों को लेकर निगमायुक्त ने कहा कि सीवर के खुले ढक्कन होने के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। इस बार हादसों को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में गांव डूंडाहेड़ा में भी एक व्यक्ति के खुले नाले में गिरने की सूचना मिली थी। यह जानकारी आते ही संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि टूटी सड़कों को जल्द ही ठीक कराया जाए ताकि मानसून में किसी भी प्रकार की वाहन चालकों को दिक्कत न हो।
शहर में फैली गंदगी को लेकर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर कूड़ा खुले में डाले जाने की शिकायत आ रही थी उन स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शहर में डस्टबीन लगवाए जा रहे हैं जिसके साथ ही इनकी रोजाना सफाई भी कराई जाएगी। वहीं, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन करने वाली एजेंसी को भी जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्ट कलेक्शन और सेग्रीगेशन को अलग-अलग डिवाइड किया जा रहा है, क्योकि एक ही व्यक्ति के पास यह कार्य होने से वर्क लोड बढ़ जाता है और कार्य पूरा नहीं हो पाता। प्रयास है कि जल्द ही बंधवाड़ी में कूड़ा भेजना बंद किया जाए ताकि वहां पहले से मौजूद कूड़े का निस्तारण किया जा सके।