हिसार में तिरंगा यात्रा, चक्कर खाकर गिरीं किरण चौधरी, पैर में पहले से लगी हुई थी चोट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 May, 2025 12:42 PM

hisar tiranga yatra in kiran chaudhary fainted and fell

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर हरियाणा में आज बीजेपी की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी यात्रा के दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी चक्कर खाकर गिर गईं। मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने उन्हें संभाला और उन्हें पानी पिलाया। थोड़ी...

डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर हरियाणा में आज बीजेपी की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत हिसार में यात्रा निकाली जा रही थी। इस यात्रा के दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी चक्कर खाकर गिर गईं। मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने उन्हें संभाला और उन्हें पानी पिलाया। थोड़ी देर में तबीयत ठीक होने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं।

बता दें किरण चौधरी को पहले से ही पैर में चोट लगी हुई थी। वह लंगड़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंची थीं। मंच पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस चोट का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वह तिरंगा यात्रा में थोड़ी दूर ही चल सकेंगी। तिरंगा यात्रा लघु सचिवालय के पास शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय किरण चौधरी को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर पड़ीं।

सपा सांसद पर किरण ने साधा निशाना

किरण चौधरी ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कहा जो लोग इस तरह की ओछी बातें करते हैं ये देशद्रोही लोग हैं। इनके लिए देश के प्रति कोई मान-सम्मान नहीं है। यह देशहित में नहीं है।

तिरंगा यात्रा यह नेता हुए शामिल 

तिरंगा यात्रा आजाद नगर के दमकल केंद्र के सामने से शुरू हुई। इस यात्रा में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक विनोद भ्याना, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना सहित भाजपा के पदाधिकारी, पार्षद व  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!