Record Break: हरियाणा में क‍िसानों को हुआ बंपर मुनाफा . MSP पर गेहूं की खरीद ने तोड़ा र‍िकॉर्ड

Edited By Isha, Updated: 16 May, 2025 03:14 PM

farmers in haryana made huge profits purchase of wheat at msp broke records

हरियाणा में इस साल शुरू हुई एमएसपी हरियाणा में इस साल शुरू हुई एमएसपी पर सरकारी गेहूंं खरीदी को लेकर सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए है। सरकार ने बताया कि राज्य में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान 1 अप्रैल से 14 मई तक सरकारी खाद्यपर सरकारी गेहूंं...

डेस्क: हरियाणा में इस साल शुरू हुई एमएसपी पर सरकारी गेहूंं खरीदी को लेकर सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए है। सरकार ने बताया कि राज्य में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान 1 अप्रैल से 14 मई तक सरकारी खाद्य एजेंस‍ियों ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। इसमें से 72.90 लाख मीट्रिक टन केंद्रीय पूल के तहत और राज्‍य के कोटे से 2.05 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा. यह गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए खरीदा गया है. जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 73.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है जो कि कुल उठान का 97.40 प्रतिशत है. 2024-2025 में  71,46,168 टन की खरीद हुई थी, हर‍ियाणा अपने लक्ष्य से पीछे रहा था. इस साल उसने 75 लाख मीट्र‍िक टन खरीद का टारगेट पूरा कर ल‍िया है.

 
 गेहूं खरीद से जुड़ी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में चार खरीद संस्थाएं- खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं खरीद का काम कर रही हैं. राज्य सरकार अब तक 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद चुकी है और 16462.70 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्‍यम से सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है।

 हरियाणा में वर्ष 2022- 23 में कुल 41.85 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2023-24 में 63.17 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2024-25 में 71.50 लाख मीट्रिक टन और वर्ष 2025-26 में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्‍यादा है. इसके अलावा पिछले साल 4,56,606 किसानों से गेहूं की खरीद की गई थी, इस बार 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है. सरकार चालू मार्केटिंग सीजन में किसानों काे प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 2425 रुपये न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दे रही है।

 
प्रवक्‍ता ने बताया कि रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा में 15 मार्च से 1 मई तक सरसों की खरीद प्रक्रिया चली. राज्य की दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने सरसों खरीदने का काम किया। 14 मई तक राज्य में खरीद संस्थाओं ने 7.74 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया. राज्य सरकार अब तक 2,59,400 किसानों से सरसों खरीद चुकी है और उन्‍हें 4312.52 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में डीबीटी के जरि‍ए सीधे भेजी जा चुकी है. पिछले साल 11.04 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी.

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!