Edited By Isha, Updated: 16 May, 2025 11:59 AM

गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं साथ ही तापमान भी बढ़ता जा रहा हैं जिस कारण हीट वेव ने लोगो को घरों से निकलना मुश्किल कर दिया हैं आलम ये हैं कि लोग मुँह सिर पर कपड़ा लपेट कर निकल रहे वो भी अगर कोई जरुरी काम होने पर। अंबाला मे तापमान भी 41° तक पहुँच...
अंबाला(अमन): गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं साथ ही तापमान भी बढ़ता जा रहा हैं जिस कारण हीट वेव ने लोगो को घरों से निकलना मुश्किल कर दिया हैं आलम ये हैं कि लोग मुँह सिर पर कपड़ा लपेट कर निकल रहे वो भी अगर कोई जरुरी काम होने पर। अंबाला मे तापमान भी 41° तक पहुँच गया हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से मौसम गर्मी से राहत देने वाला था लेकिन एकाएक मौसम ने करवट ली है और धीरे धीरे गर्मी बढ़ने लगी आलम ये हैं कि अब तापमान 41° तक पहुंच गया और गरम हवाएं चलने लगी है। इस कारण लोगो का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। अचानक मौसम के करवट लेने से लोगों को गरम हवाओं से बचने के लिए मुँह सिर को कपड़ं से लपेटकर निकलना पड़ रहा है।
लोग केवल जरुरी कामों से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है गर्मी बहुत हैं पिछले दो-तीन दिनों में गर्मी काफी बढ़ गई हैं इसलिए वे घर से तभी निकले हैं क्योंकि उन्हें जरुरी काम हैं। । लोगों का कहना है गर्मी बहुत ज्यादा है हमें पशु पक्षियों का भी ख्याल रखना चाहिए उनके लिए हमे बाहर पानी की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए।