शहीद पवन सिंधु पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Nov, 2025 08:09 PM

martyr pawan sindhu merged into the five elements son lit the funeral pyre

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव खांडा खेड़ी में रविवार को शहीद हवलदार पवन सिंधु का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव खांडा खेड़ी में रविवार को शहीद हवलदार पवन सिंधु का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे सौम्य और छोटे बेटे विनय ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। पूरे गांव ने “भारत माता की जय” के नारों के बीच अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

जानकारी के अनुसार पवन सिंधु 13 राजपूताना राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे। 30 अक्टूबर को चीन बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ऊंची पहाड़ी से फिसलकर गिर जाने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। साथी जवानों ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू कर उन्हें ऊपर पहुंचाया था, पर वे बच नहीं सके।

2003 में सेना में भर्ती हुए पवन सिंधु की शादी 2006 में झमोला गांव की रितु से हुई थी। उनके दो बेटे सौम्य (17) और विनय (16) हैं, जो 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। बेटों ने बताया कि पिता हमेशा उन्हें सेना या पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करने की प्रेरणा देते थे।

PunjabKesari

अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे जवान ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर किए। प्रशासन और पूरा क्षेत्र शहीद परिवार के साथ खड़ा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!