Edited By Shivam, Updated: 22 Jan, 2021 07:05 PM

पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए अंबाला के सीनियर हवलदार निर्मल सिंह का उनके गांव जनसुई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। निर्मल सिंह सेना के 10 जेके राइफल्स यूनिट में तैनात थे। वीरवार को पाकिस्तान के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में निर्मल...