Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 04:25 PM

हरियाणा के जींद जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। वहीं मृतका का परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। रोहतक जिले के खरैंटी गांव के एक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। वहीं मृतका का परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। रोहतक जिले के खरैंटी गांव के एक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पेटवाड़ गांव निवासी रवि, जो फिलहाल जींद की भगत सिंह कॉलोनी में रहता है और सफीदों कोर्ट में ग्रुप डी कर्मचारी है। परिजनों ने बताया कि निशा की दहेज के लिए प्रताड़ना के बाद 21 मई को हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि निशा की शादी दिसंबर 2019 में हिसार जिले के पेटवाड़ निवासी रवि के साथ हुई थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही रवि और उसका परिवार दहेज की मांग को लेकर निशा को ताने देता और मारपीट करता था। कुछ साल पहले परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद समझौता हो गया था।
परिजनों के गंभीर आरोप

मृतक के भाई सागर और चाचा सतीश ने कहा कि निशा का शव पंखे से लटका मिला, लेकिन पंखे की फंखूड़ी टूटी नहीं थी। निशा की पीठ व पैरों पर चोट के निशान थे। जिससे पता लगता है कि हत्या की गई है। पीड़ित परिवार ने जींद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है और इंसाफ की मांग को लेकर खरैंटी गांव की पंचायत जींद एसपी कार्यालय पहुँची। वहीं ससुराल पक्ष की ओर से रवि के परिवार ने कहा कि निशा ने आत्महत्या की है। पंजाब केसरी इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)