Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Apr, 2023 06:55 PM

शहर के वार्ड नम्बर 13 की नट कालोनी में रहने वाले एक शराबी पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने के संगीन आरोप लगे हैं। दरअसल ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतका की माँ, मामी और उसके पिता ने लगाए हैं...
सोहना (सतीश राघव) : शहर के वार्ड नम्बर 13 की नट कालोनी में रहने वाले एक शराबी पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने के संगीन आरोप लगे हैं। दरअसल ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतका की माँ, मामी और उसके पिता ने लगाए हैं। जिनका कहना है कि उनका दामाद शराब पीने का आदी था। जो शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट करके उसको प्रताड़ित करता था। जिसे लेकर कई बार समाज के लोगों की आपसी पंचायत भी हुई, लेकिन फिर भी उनका दामाद अपनी आदत से बाज नहीं आया और उनकी बेटी की पता नहीं जहर देकर या फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। जिसकी जानकारी भी खुद उनके दामाद ने ही फोन पर दी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वह सोहना में पहुँचे और जब अपनी बेटी को देखा तो वह नीली हो रही थी और मुंह से झाग निकल रहे थे। जिन्होंने आरोपी दामाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
इतना ही मृतका की माँ और मामी ने मृतका के पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका दामाद शराब पीने का आदी तो था ही और वह मृतका के चरित्र पर शक भी किया करता था। जिसे लेकर वह शादी से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट करके उसको प्रताड़ित करता था। मृतका से एक डेढ़ साल की बेटी थी और वह इस समय सात माह की गर्भवती थी।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सोहना सिटी थाना पुलिस ने 22 वर्षीय मृतिका के शव को कब्जे में लेकर सोहना नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। वहीं मृतका के परिजनों के बयानों पर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। हालांकि यह तो पुलिस जांच के दौरान ही स्पष्ट हो पायेगा कि मृतका के परिजनों द्वारा लगाए जाने वाले आरोपो में कितनी सच्चाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)