मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में नया मोड़, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2025 02:59 PM

manu bhaker uncle and grandmother death case sit will investigate

अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, जिसके चलते कार चालक को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर

भिवानी: अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, जिसके चलते कार चालक को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में मनु भाकर ने खुद दादरी के SP से बात की है।


दरअसल,19 जनवरी (रविवार) को दादरी के भिवानी-महेंद्रगढ़ बाईपास पर एक कार ने मनु भाकर के मामा की स्कूटर में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनके मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट लिया गया था। 


इसके बाद मंगलवार को इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसके बाद मनु भाकर की मां सुमेधा ने बुधवार को मीडिया से बात की और उन्होंने हत्या का शक जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। 


खबरों की मानें, तो दादरी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चालक विजय को अरेस्ट कर लिया गया है। वह गांव पिचौपा कलां का रहने वाले है और मामले की गहनता से जांच के लिए एसआइटी का भी गठन कर दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!