Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2024 02:09 PM
न्यू कॉलोनी थाना एरिया के लक्ष्मी बाजार में पहली मंजिल पर बने बाथरूम में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे जब बाजार के दुकानदार बाथरूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर...
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी थाना एरिया के लक्ष्मी बाजार में पहली मंजिल पर बने बाथरूम में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे जब बाजार के दुकानदार बाथरूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसीपी ओल्ड गुड़गांव जितेंद्र कुमार की मानें तो मृतक की पहचान प्रारंभिक तौर पर शैंकी के रूप में हुई है। वह बलदेव नगर एरिया में रहता था, लेकिन काफी लंबे समय से वह लक्ष्मी बाजार और आसपास के एरिया में ही रह रहा था और शराब पीने का आदी था। प्रारंभिक तौर की जांच में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।