Edited By Isha, Updated: 25 May, 2021 11:44 AM

ब्लैक फंगस बीमारी से जिले में सोमवार को दूसरी मौत हो गई है। गांव नाढोड़ी निवासी व्यक्ति की सोमवार शाम दम तोड़ दिया। एक दिन पहले ही व्यक्ति ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित मिला था और नागरिक अस्पताल
फ़तेहाबाद(रमेश भट्ट): ब्लैक फंगस बीमारी से जिले में सोमवार को दूसरी मौत हो गई है। गांव नाढोड़ी निवासी व्यक्ति की सोमवार शाम दम तोड़ दिया। एक दिन पहले ही व्यक्ति ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित मिला था और नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडिकल के लिए रेफर किया गया था। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 13 मामले सामने आ चुके है जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है।
गौर रहे कि मरीज की डायबिटीज की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आई है और कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव थी। डॉक्टरों के मुताबिक एक सप्ताह पहले आंख और नाक के पास दर्द शुरू हुआ था जो कि बढ़ गया और सूजन आ गई। रविवार को परिवार के लोग नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर जांच की गई तो ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण परिवार के लोग घर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)