Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2025 05:51 PM

थाना शहर पुलिस ने गुरुवार को गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी करने के मामले में जींद जिले के नरवाना के धोला कुआं निवासी राजेश तथा अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरीशुदा बाइक भी बरामद की है।
टोहाना(सुशील): थाना शहर पुलिस ने गुरुवार को गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी करने के मामले में जींद जिले के नरवाना के धोला कुआं निवासी राजेश तथा अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरीशुदा बाइक भी बरामद की है।
थाना शहर प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि नरवाना के गांव नारायणगढ़ निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी थी कि दिनांक 07 अगस्त को सुबह लगभग 09:30 बजे उसकी हुंडई वेन्यू कार कार्यालय के बाहर खड़ी थी। अज्ञात व्यक्ति ने कार का पिछला दायां शीशा तोड़कर कार में रखा बैग चुरा लिया, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज, बिल बुक, कैश बुक, चेक बुक, पहचान पत्र एवं लगभग पांच हजार नकद मौजूद चुराकर ले गए थे।
शिकायत के आधार पर थाना शहर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें शामिल हैं।
आरोपियों ने इससे पहले सिरसा जिले की डिंग मंडी से बाइक चोरी, नरवाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सामने गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप बैग चोरी, हिसार के आदमपुर मंडी स्थित एक कॉलोनी में गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस टीम इन मामलों की भी गहनता से जांच कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी है।