Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Aug, 2025 01:26 PM

होडल की गढ़ी पट्टी में पीने के पानी की गंभीर समस्या सामने आई है, जहां जहरीला पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। निवासियों का कहना है कि कई बार जन स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की, लेकिन अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज करते रहे।
होडल (हरिओम) : होडल की गढ़ी पट्टी में पीने के पानी की गंभीर समस्या सामने आई है, जहां जहरीला पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, बावजूद इसके विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है।
आपको बता दें बारिश के इस मौसम में करीब 30 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। भारी बरसात के कारण गढ़ी पट्टी के धान के खेतों से दूषित पानी सीधे पीने के पानी के बूस्टर पंपों तक पहुंच गया है। इस दूषित पानी के कारण टैंकों में जमा पानी प्रदूषित हो गया है और बूस्टर पंप सड़े हुए पानी में डूबे हुए हैं। परिणामस्वरूप, गढ़ी पट्टी के लोग जहरीला पानी पीकर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जन स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की, लेकिन अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज करते रहे। इस लापरवाही के चलते छोटे-बड़े सभी, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, बीमार हो रहे हैं। लोग मानते हैं कि जन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जन स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया, तो गढ़ी पट्टी में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि यदि विभाग जल्द सुधार नहीं करता है, तो वे संबंधित मंत्री और मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर अपनी समस्या रखेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)