Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Feb, 2023 09:25 PM

आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में गत दिवस कंपनी में लगी आग से झुलसने से कंपनी कर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस कंपनी प्रबंधन पर केस दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में गत दिवस कंपनी में लगी आग से झुलसने से कंपनी कर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस कंपनी प्रबंधन पर केस दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में राजपुरा, पटौदी निवासी महेश कुमार ने कहा कि उसका चचेरा भाई मुकेश कुमार आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करता था। इस कंपनी में गत 30 जनवरी को आग लग गई थी। जिसमें उसका भाई मुकेश कुमार झुलस गया। उसे उपचार के लिए आर्वी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे दिल्ली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जिसे कंपनी कर्मचारियों द्वारा ऑल इंडिया के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवा दिया। अस्तपाल में मुकेश कुमार ने महेश को बताया कि यह घटना कंपनी की लापरवाही के चलते घटित हुई है। कंपनी की व्यवस्था अगर सही होती तो मुकेश कुमार के साथ यह घटना नहीं घटती। मुकेश का उपचार अस्पताल में चल रहा था। वीरवार 2 फरवरी को मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।