Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2023 07:51 PM

उधार दिए गए रुपए मांगने पर युवक से मारपीट व फायरिंग करने के मामले में दो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): उधार दिए गए रुपए मांगने पर युवक से मारपीट व फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, 31 अगस्त को एक व्यक्ति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह और उसका दोस्त 30 अगस्त की रात करीब 11 बजे इंडेन गैस एजेंसी भीम नगर के निकट घूम रहे थे। इसी दौरान वहां पर आए हिमांशु से उन्होंने उधार दिए गए रुपए वापिस मांगे। जिस पर हिमांशु ने 8-10 युवको को बुला लिया। जिन्होंने लाठी-डंडों से शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। वहीं जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
मामले में सेक्टर-17सी क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को भीम नगर, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान भीमनगर के हिमांशु व मदनपुरी के गौतम के रुप में हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।