Edited By Manisha rana, Updated: 13 Oct, 2023 09:08 AM

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर आज फिर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर आज फिर बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर खरखोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ। इस हादसे में करीब पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया।
बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर उत्तर प्रदेश से झज्जर धान काटने जा रहे थे तभी मजदूरों के पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)