Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Feb, 2025 09:09 PM
कुरुक्षेत्र जिले में बुधवार को संत गुरु रविदास के दिन बड़ा हादसा हो गया। गांव मोरथला में संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही निशान साहिब यात्रा में निशान साहिब...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले के गांव मोरथला में बुधवार को संत गुरु रविदास के दिन बड़ा हादसा हो गया। गांव मोरथला में संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही निशान साहिब यात्रा में निशान साहिब बिजली के तारों से टकराने से करंट आ गया। जिसमें एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई वहीं 3 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष में बुधवार को निशान साहिब यात्रा निकाली जा रही थी। वहीं निशान साहिब को पड़कर कुछ व्यक्ति यात्रा में चल रहे थे उसी दौरान निशान साहिब ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में लग गया। जिससे बिजली का करंट लगने से 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं 3 व्यक्ति अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान तेजपाल निवासी गांव मोरथला के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों के बयान दर्ज किए। और आगामी कार्यवाही शुरू की। उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान एक व्यक्ति तेजपाल की मौत हो गई और तीन व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)