Brij Bhushan Case: बृजभूषण के बरी होने के फैसले पर महाबीर फोगाट का बयान, कही ये बड़ी बात

Edited By Isha, Updated: 27 May, 2025 12:35 PM

mahabir phogat s statement on brij bhushan s acquittal

दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला रद्द करने पर पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला रद्द करने पर पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। महाबीर फोगाट ने कहा कि एक साल पहले पीड़िता के पिता ने मामला वापस ले लिया था। अब कोर्ट द्वारा दिये फैसले के बाद अदालत पर सवाल नहीं उठा सकता। कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। वहीं फैसले के बाद खिलाड़ियों में मायूसी जरूर है, बावजूद इसके खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देते हुए देश को मेडल दिलाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

बता दें दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा हाल ही में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पॉक्सो मामले को बंद करने का फैसला लिया है। इस मामले में द्रोणाचार्य अवार्डी व कुश्ती कोच महाबीर फोगाट ने कहा कि अदालत का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है। कोर्ट के फैसले का सभी को पालन करना चाहिए।

 वहीं विनेश सहित अन्य खिलाड़ियों के मामले में बृजभूषण पर चले रहे केस को लेकर कहा कि खिलाड़ियों को पूरी आशा व उम्मीद है, उनके हक में फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में खेलों का हब बनाने का फैसला ऐतिहासिक है । प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर किया जा रहा है।  

क्या है मामला?

बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान ने दायर मामले को रद्द करने की मांग की थी. इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।चैंबर के भीतर एक अगस्त 2023 को कार्यवाही के दौरान, ‘नाबालिग’ ने न्यायाधीश से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और ‘क्लोजर रिपोर्ट ’का विरोध नहीं करती है।   

पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले को हटाने की सिफारिश की थी लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज एक अलग मामले में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला। 

बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवान ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!