Edited By Isha, Updated: 21 Mar, 2025 06:45 PM

लोन का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपितों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राजपूत मोहल्ला गोंडा निवासी दीपक चौहान व सेक्टर 20
जींद: लोन का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपितों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राजपूत मोहल्ला गोंडा निवासी दीपक चौहान व सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी पूजा देवी ने बताया कि गत 28 जनवरी को सुंदर नगर निवासी राज बब्बर ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास अनजान मोबाइल नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वालों ने बताया कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी से बोल रहे हैं। अगर लोन की आवश्यकता है तो ऑनलाइन करवा दिया जाएगा जिस पर उसने 10 लाख रुपये का लोन लेने की बात कही। जिसके जवाब में आरोपियों ने इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने के लिए कहा जिसके नाम पर आरोपियों ने उसे बीमा पॉलिसी के नाम पर 50 हजार रुपये अपने अकाउंट में डलवा लिए।
जिसके बाद लोन के लिए अलग से प्रोसेसिंग फीस की डिमांड की जिस पर चार फरवरी को उसने 62 हजार डाल दिए। इसके बाद आरोपियों ने ट्रांजैक्शन चार्ज, जीएसटी चार्जए अन्य चार्ज के नाम पर राशि डालने को कहा। जिसके चलते 25 फरवरी तक आरोपितों ने उससे तीन लाख चार हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी अन्य चार्ज के नाम पर राशि की डिमांड करने लगे। जिस पर उसे धोखाधड़ी करने का एहसास हुआ।
आरोपितों ने न तो उसकी राशि को रिफंड किया और न ही उसका लोन किया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने राज बब्बर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकातय पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।