Edited By Isha, Updated: 08 Apr, 2025 09:00 AM

जिले में पिछले कई महीनों से अरावली की पहाड़ियों में तेन्दुओं की चहलकदमी ने आमीणों में दहशत पैदा कर रखी है। रविवार को देर शाम नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के पीछे वाली पहाड़ी की चोटी पर एक तेंदुआ नजर आया
नूंह : जिले में पिछले कई महीनों से अरावली की पहाड़ियों में तेन्दुओं की चहलकदमी ने आमीणों में दहशत पैदा कर रखी है। रविवार को देर शाम नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के पीछे वाली पहाड़ी की चोटी पर एक तेंदुआ नजर आया। तेंदुआ के दिखने से मेडिकल स्टाफ में दहशत का माहौल है। स्टाफ द्वारा तेंदुए की हरकत को कैमरे में कैद किया गयाहै। वीडियो में एक बड़ा तेंदुआ नजर आरहा है। सूचना के उपरांत वनविभाग ने उक्त स्थान पर जांच कर यह पुष्टि की है कि यहां तेंदुओं की मौजूदगी बनी हुई है।
विभाग ने ग्रामीणों से दूर रहने और दोबारा नजर आने पर विभाग की सूचना देने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के मेडिकल कॉलेज के पीछे काफी लंबी चैड़ी पर्वत मालाएं है। जिनमें कई तरह के खूंखार जानवर रहते हैं। बीते कई वर्षों में यहां तेंदुओं की तादात बड़ी है।
देर शाम मेडिकल कॉलेज के पीछे तेंदुआ नजर आने से जहां स्टाफ में दहशत का माहौल है वहीं वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है कि अरावली के इर्द-गिर्द पहाड़ियों में तेंदुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा ही है। इससे पहले भी फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना और तावडू में तेंदुआ देखे गए हैं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने स्टाफ को पहाड़ियों से दूर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।