सरकार को नहीं दिखा अंतिम गांव लतीफपुर, आजादी के 70 साल बाद भी नहीं कोई सुविधा(video)

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 07 May, 2018 05:04 PM

अंत्योदय योजना की बात करने वाली हरियाणा सरकार में आज भी फरीदाबाद की पृथला विधानसभा का गांव लतीफपुर ऐसा भी है जिसमें आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी गांव बंजारों की जिंदगी जीने को मजबूर है। यह गांव जगमग योजना के अंतर्गत को आता है मगर अभी तक इसमें...

फरीदाबाद(अनिल राठी): अंत्योदय योजना की बात करने वाली हरियाणा सरकार में आज भी फरीदाबाद की पृथला विधानसभा का गांव लतीफपुर ऐसा भी है जिसमें आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी गांव बंजारों की जिंदगी जीने को मजबूर है। यह गांव जगमग योजना के अंतर्गत को आता है मगर अभी तक इसमें एक भी बिजली का खंबा नहीं है। 70 के दशक में बसे गांव के रास्ते कच्चे हैं। गांव में न स्कूल है और न ही कोई आंगनबाडी, इतना ही नहीं वहां दूर-दूर तक कोई स्वास्थ्य केन्द्र भी नहीं है। हैरानी की बात तो यह कि गांव के लोगों का किसी सरकार दस्तावेज में जन्म व मृत्यु का कोई रिकार्ड तक नहीं है। यहां की हालत देखकर ऐसा लगता है कि हम 21वीं सदी में नहीं 19वीं सदी में वापिस पहुंच गए हैं।
 PunjabKesari
पृथला विधानसभा का अंतिम गांव है लतीफपुर
लतीफपुर गांव बल्लभगढ शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर पृथला विधानसभा का अंतिम गांव है। यहां प्रवेश करने के लिए कच्चे धूल भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। गांव एक बंजारों की बस्ती की तरह नजर आता है, क्योंकि यहां एक-दो पक्के मकानों को छोडकर बाकी सभी मकान कच्चे घास फूस के बने हुए हैं, जिनमें कोई भी बुनियादी सुविधाएं नही हैं। गांव में आज भी ट्रैक्टर व बाइक की बैैट्री से मोबाईल फोन चार्ज किए जाते हैं तो वहीं मनोरंजन की बात तो दूर की है। 
PunjabKesari
मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग
ग्रामीणों की माने तो गांव हरियाणा में होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। गांव हरियाणा और उत्तर प्रदेश सीमा पर बसा हुआ है, शायद इसलिए सरकार की कोई योजना यहां तक नहीं पहुंचती। गांव में देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को भी उत्तर प्रदेश के शहरों में शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ता है क्योंकि गांव में कोई भी पाठशाला नही हैं। इतना ही नहीं हरियाणा में होने के बाबजूद उन्हें हर जनबुनियादी सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश जाना पडता है, गांव में कोई भी स्वास्थ्य केन्द्र तक मौजूद नहीं है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री को करवा चुके हैं अवगत पर नहीं ली कोई सुध
गांव के सरपंच ताराचंद भाटी की माने तो गांव के विकास और जन सुविधाओं को लेकर  उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिन्होंने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी मगर अभी तक कोई भी गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है। वह कोशिश कर रहे हैं कि गांव को सुविधाएं दे सके अगर नहीं दे पाए तो वह अपने आपको सरपंच के काबिल नहीं समझेंगे।
PunjabKesari
आज तक सिर्फ एक विधायक ने किया था गांव का रुख 
गांव की दुर्दशा के बारे में क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वहां कोई भी सुविधा नहीं हैं। मगर वह पहले ऐसे विधायक हैं जो उस गांव में गए थे। इससे पहले कोई भी विधायक आज तक गांव लतीपुर में नहीं गया। उन्होंने गांव के विकास के लिए कुछ ग्रांट पास करवाई है। उम्मीद है कि जल्द गांव की दशा और दिशा सुधरेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!