Edited By Isha, Updated: 07 Nov, 2025 11:54 AM

जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर मंगलवार को एक ओवरलोड ट्रक में अचानक आग लग जाने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। हादसा चादुवास फ्लावर के पास उस समय हुआ, जब दिल्ली की ओर से जयपुर
बावल (महेन्द्र भारती): जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर मंगलवार को एक ओवरलोड ट्रक में अचानक आग लग जाने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। हादसा चादुवास फ्लावर के पास उस समय हुआ, जब दिल्ली की ओर से जयपुर की दिशा में जा रहे ट्रक से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक में पशु चारा या मुर्गी के दाने लदे हुए थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, बावल थाना पुलिस, तीन एआरवी टीमें, दमकल विभाग की दो गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एहतियातन कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात को डाइवर्ट किया गया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। हादसे के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रक में वास्तव में क्या सामग्री लदी थी, वह कहां से भरकर लाया गया था और कहां जा रहा था। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों और चालक की पहचान को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और एनएचएआई की टीमें पूरी घटना की जांच में जुटी हुई हैं।