Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Aug, 2022 08:39 PM

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए ऑनलाइन अंतिम तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में सभी राजकीय तथा प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्ष 2022-23 के दाखिले के लिए अब 21 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए ऑनलाइन अंतिम तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया है।
ऐसे कर सकते हैं दाखिले के लिए आवेदन
आई.टी.आई. में दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों को विवरण पत्रिका डाउनलोड करनी होगी तथा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु www.admissions.itiharyana.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी, ई-मेल आईडी, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक की कॉपी लेकर अपना ऑनलाइन दाखिला फार्म भरवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए विभागीय वेबसाइट पर व टोल फ्री नम्बर 0172-2586071 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)