Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jul, 2025 05:13 PM

प्रदेश में 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर अब...
भिवानी : प्रदेश में 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दी है। इस फैसले से कई वंचित छात्रों को लाभ होगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HSEB) से संबंधित सभी सरकारी व निजी स्कूलों में यह नियम लागू होगा।
इसके लिए सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों को इसके बारे में सूचित किया जाए और इच्छुक विद्यार्थियो को 30 जुलाई तक दाखिला दिया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)