खुशखबरी! हरियाणा में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Sep, 2024 06:38 PM

last date of application for police recruitment in haryana extended

हरियाणा में HSSC के जरिए होने वाली पुलिस कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन व कांस्टेबल माउंटेंड के पदों पर निकली 5666 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है...

चंडीगढ़ः  हरियाणा में HSSC के जरिए होने वाली पुलिस कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन व कांस्टेबल माउंटेंड के पदों पर निकली 5666 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो लोग आवेदन नहीं कर पाए थे, अब उनके पास 1 अक्टूबर तक का समय है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है वह भी 5 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं। पहले आयोग ने आवेदन के लिए 24 सितंबर तक का समय दिया था। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। ऐसे में तुरंत आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)
जनरल = 1440
एससी = 720
बीसीए = 560
बीसीबी = 320
ईडब्ल्यूएस = 400
ईएसएम-जनरल = 280
ईएसएम-एससी = 80
ईएसएम-बीसीए = 80
ईएसएम-बीसीबी = 120

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)
जनरल = 258
एससी = 108
बीसीए = 84
बीसीबी = 48
ईडब्ल्यूएस = 18
ईएसएम-जनरल = 42
ईएसएम-एससी = 12
ईएसएम-बीसीए = 12
ईएसएम-बीसीबी = 18

पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)
जनरल = 360
एससी = 180
बीसीए = 140
बीसीबी 80
ईडब्ल्यूएस = 100
ईएसएम-जनरल = 70
ईएसएम-एससी = 20
ईएसएम-बीसीए = 20
ईएसएम-बीसीबी = 30

पुरुष कांस्टेबल (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस) के 66 पद।
गैर-ईएसएम ईएसपी
जनरल = 24
एससी = 11
बीसीए = 8
बीसीबी = 5
ईडब्ल्यूएस = 7
ईएसएम-जनरल = 5
ईएसएम-एससी = 2
ईएसएम-बीसीए = 2
ईएसएम-बीसीबी = 2

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!