Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Jul, 2025 10:01 AM
कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सदर थाना परिसर के बाहर एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करते हुए साफ देखा जा सकता है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : उपमंडल पिहोवा के सदर थाना परिसर के बाहर एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पति-पत्नी के झगड़े पर थाने पहुंचे थे दोनों पक्ष
जानकारी के अनुसार, गांव असमानपुर निवासी संजय कुमार और उसकी पत्नी गीता के बीच झगड़ा हुआ था। गीता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस दोनों को पिहोवा के सदर थाने ले आई। आरोप है कि थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में था, जिसने महिला के पति के साथ मारपीट की। संजय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस उन्हें रात में थाने लेकर आई थी। वहां एक सब-इंस्पेक्टर, जो नशे की हालत में था, ने उसके साथ बिना कारण मारपीट की। गीता ने बताया कि थाने में पुलिस ने कहा कि सुबह मामले का निपटारा कर देंगे। लेकिन जब वे बाहर निकले, तभी एक शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने उनके पति के साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी।
DSP का बयान
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी निर्मल सिंह ने कहा कि उन्हें रात को इस घटना की जानकारी मिली थी। शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों और संबंधित पुलिसकर्मी को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)