Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Feb, 2025 07:47 PM
![kurukshetra sensation after teenager s body was found in the drain](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_45_044570957pihowa2-ll.jpg)
गुहला-चीका रोड़ पर ड्रेन से एक किशोर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने सूचना पाकर शव को बाहर ड्रेन से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए हैं।
पिहोवा (कपिल शर्मा) : पिहोवा में गुहला-चीका रोड़ पर ड्रेन से एक किशोर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने सूचना पाकर शव को बाहर ड्रेन से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
जानकारी देते हुए कांता फार्म मोरथली की रहने वाली परमजीत कौर ने बताया कि उसका 14 साल का बेटा गुरसहज सिंह 4 फरवरी को अचानक लापता हो गया था। वे तभी से उसकी तलाश कर रहे थे। उसका बेटा दिमागी रूप से परेशान था। उसे मिर्गी के दौरा भी पड़ता था। उन्होंने बेटे लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
आसपास के लोगों ने देखा शव
गुरसहज का शव ड्रेन में जलकुंभी के बीच में फंसा हुआ था। आसपास के लोग जा रहे थे तब उन्होनें देखा। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव देखकर गुरसहज के परिजनों को मौके पर बुलाया था। घरवालों ने कपड़े देखकर उसकी पहचान कर ली थी। बेटे की मौत से परिवार बेहद दुखी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_46_418532486pihowa5.jpg)
पुलिस कर रही थी तलाश
थाना सदर पिहोवा SHO विक्रांत ने बताया कि 4 फरवरी शाम करीब 5 बजे गुरसहज लापता हुआ था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आज उसका शव ड्रेन से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से गुरसहज की मौत का पता चला पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)