Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 06:31 PM
![kurukshetra cm flying s raid creates panic among employees records](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_29_555572340cmflying3-ll.jpg)
पिहोवा में सीएम फ्लाइंग की टीम के अचानक शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में आने से कर्मचारियों में हडकंप मच गया। टीम ने कार्यालय का रिकॉर्ड, हाजिरी रजिस्टर और कूड़ा-कर्कट से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाला।
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : पिहोवा में सीएम फ्लाइंग की टीम के अचानक शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में आने से कर्मचारियों में हडकंप मच गया। टीम ने कार्यालय का रिकॉर्ड, हाजिरी रजिस्टर और कूड़ा-कर्कट से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाला। टीम की अचानक एंट्री से कार्यालय के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। रेड के दौरान पालिका सचिव अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। सीएम फ्लाइंग की 2 दिन में यह दूसरी रेड है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे सीएम फ्लाइंग टीम ने पालिका कार्यालय पिहोवा में आते ही कर्मचारियों की हाजिरी चेक किया, जिसमें पालिका सचिव व एक सफाईकर्मी गैर हाजिर मिले। पालिका के रिकॉर्ड के मुताबिक पालिका सचिव छुट्टी लेकर गया हुआ था, जबकि सफाई कर्मी पिछले कई दिनाें से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है।
डंपिंग जोन व कांटे की भी लिया जायजा
सीएम फ्लाइंग के अधिकारी SI राजबीर सिंह के मुताबिक, टीम ने कूड़ा-कर्कट के वजन और डंपिंग जोन को लेकर पालिका पर हुआ में छापामारी की थी। टीम ने डंपिंग जोन और वजन के लिए कैथल रोड़ के कांटे का जायजा भी लिया। इस रिकॉर्ड में कई तरह की खामियां मिली हैं। जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
पहले भी मिली थी खामियां
वहीं अधिकारी रेनू ने बताया कि गुरुवार को शाहबाद पालिका में हुई थी रेड- इसके एक दिन पहले गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने शाहाबाद पालिका कार्यालय में कूड़ा करकट से संबंधित रिकार्ड को जांचा था वहां टीम ने कूड़े कर्कट के रिकॉर्ड को जांचा था और कूड़े का दोबारा से वजन चेक किया था। जांच के दौरान अन्य कई तरह की खामियां भी पाई गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)